तीन मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

धमतरी (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने पानी में डूबने की वजह से मृत तीन लोगों के परिजन को आर.बी.सी.6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी तहसील के ग्राम झिरिया की कुमारी पूर्णिमा ढीमर की तालाब के पानी में डूबने से तीन अप्रैल को मृत्यु हो गई।

इसके मद्देनजर उनके पिता कमलनारायण ढीमर को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम भोयना की अनिता बाई को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। दरअसल उनके पति ईश्वर साहू की मृत्यु पानी में डूबने की वजह से 19 अगस्त को हो गई।

इसी तरह नगरी तहसील के ग्राम गुहाननाला की बती बाई मरकाम की तालाब के पानी में डूबने की वजह से 11 अक्टूबर को मृत्यु हो गई। इसके फलस्वरूप उनके पति जयलाल मरकाम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।