नई दिल्ली। श्रद्धा के आरोपी हत्यारे आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट हो चुका है, जिसमें उसने हत्या से जुड़े कई राज खोले हैं। इसके बाद अब अंकिता के आरोपी हत्यारों का नार्कों टेस्ट किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस कोर्ट से परमिशन मागेगी। वहीं आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट प्रस्तुत कर दी जाएगी।
आपको याद दिला दें कि इसी साल सितंबर महीने में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या की गई थी। जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं मुख्य आरोपी पुलकित के पिता ने अपने बेटे को सीधा-सादा बालक बताया है।
अब अंकिता के आरोपी हत्यारों की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वी मुर्गेशन ने बताया है कि अंकिता मर्डर केस में जल्द चार्ज शीट फाइल होगी। हमारी जांच पूरी हो गई है। मामले में की धारा 302, 201, 120 बी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त कई अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट में आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए याचिका देंगे, अनुमति मिलने पर नार्को टेस्ट होगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को अंकिता हत्याकांड से जुड़े पर्याप्त सबूत मिल गए हैं। पुलिस ने फॉरेंसिंक जांच सहित कई सबूत जुटा लिए हैं। हालांकि पुलिस का मानना है कि नार्को टेस्ट से इस हत्याकांड में शामिल कई वीआईपी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।