दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन को श्रोताओं ने खूब सुना। कवियों ने अपनी कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे संजय झाला, शैलेश लोढ़ा, जानी बैरागी इन श्रोताओं को खूब हंसाया। भुवन मोहिनी ने अपने श्रृंगार रस से अलग समा बांध दिया। वीर रस के कवि अर्जुन सिसोदिया ने युवाओं में उर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रभक्ति से लबरेज कर दिया। स्वागत उद्बोधन समिति के अध्यक्ष किशोर जैन ने दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अध्यक्षता कर रहे अरूण वोरा ने समिति की इस परंपरा का के लिए समिति को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी विशेष अतिथि के रूप में महापौर धीरज बाकलीवाल, मनीष बंछोर, राजेन्द्र साहू, प्रतीमा चन्द्राकर, क्षीतीज चन्द्राकार उपस्थित थे।