रायपुर (छत्तीसगढ़)। रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का फाइनल मुकाबला जीत कर इंडिया लीजेंड्स ने एक बार फिर से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इंडिया ने श्रीलंका को 33 रनों से हराया। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। नमन ने जहां शतकीय पारी खेली। वहीं विनय कुमार 3, अभिमन्यु 2 विकेट झटके। इससे पहले शनिवार रात फाइनल मैच को देखने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल स्टेडियम पहुंचे तो दर्शक छत्तीसगढ़ी में बोले आ गे कका.. (आ गए काका)। सीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकारा। वाे ग्राउंड में उतरे लोगों को हाथ हिलाकर हाय कहते दिखे। इसके बाद मैदान में सचिन के साथ मुख्यमंत्री दिखे। पूरी टीम से भूपेश बघेल मिले। सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाड़ियों से भी मुख्यमंत्री मिले।
आपकों याद दिला दें कि पिछले साल हुए सीरीज का पहला सीजन भी इंडिया ने ही जीता था। वह फाइनल मुकाबला भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही खेला गया था। इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रॉफी दी। इसके बाद मैदान में जश्न का नजारा दिखा। शानदार आतिशबाजी और लेजर शो किया गया भारतीय खिलाड़ी पूरे जोश में नजर आए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स की टीम ने 195 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के लिए रखा। 162 रन बनाकर श्रीलंका की टीम ऑल आउट हो गई। इस मैच में 108 रन बनाने वाले नमन ओझा मैन ऑफ द मैच चुने गए ।मैन ऑफ द सीरीज का खिताब श्रीलंका के कप्तान दिलशान को मिला।