रायपुर (छत्तीसगढ़)। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की समीक्षा बैठक में रायपुर में पुलिसिंग में कसावट लाने के सख्त निर्देश के बाद पुलिस अमला एक्शन मोड़ में आ गया है। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया है। शनिवार रात सभी 22 थाना इलाकों में सघन वीकएंड नाइट पेट्रोलिंग की गई। पैट्रोलिंग के दौरान अड्डेबाजों एवं सार्वजनिक जगहों पर नशा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
वहीं एन्टी क्राइम व साइबर यूनिट की टीम तथा ट्रैफिक टीम द्वारा भी सड़को पर शराब पीकर, हथियार रखकर वाहन चलाने वाले बदमाशों की चेकिंग की गई। इस अभियान दौरान कुल 104 लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस का यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।