कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाली वेदिका खुशी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, लिया आशिर्वाद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लंदन कॉमनवेल्थ गेम्स में तलवार बाजी की प्रतियोगिता में 3 कांस्य पदक विजेता वेदिका ख़ुशी रावना ने सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने पदक हाथ में लेकर उनकी इस उपलब्धि की सराहना की और वेदिका ख़ुशी रावना को आशीर्वाद प्रदान कर प्रोत्साहित किया। साथ ही पूरे परिवार को बधाई दी और उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएँ दी।

इस सौजन्य भेंट के दौरान ओएसडी मनीष बंछोर, कांग्रेस नेता, राजेन्द्र साहू, पूर्व पार्षद संजय सिंह, सुरेश देवांगन, सरोज यादव, गुरदीप सिंह भाटिया, शीशिर झा, हैप्पी कपूर, धर्मेन्द्र देशमुख, के. किशोर , वेदिका के पिता गौरीशंकर रावना व माता कृतिका रावना उपस्थित थे।