दुर्ग (छत्तीसगढ़)। स्कूली छात्रों को वनों के प्रति जागरूक करने एवं पेड़-पौधों के प्रति उनका लगाव बढ़ाने हेतु पाटन विकासखण्ड अंतर्गत स्कूलों में दुर्ग वनमण्डल, दुर्ग द्वारा वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के माध्यम से स्कूली छात्रों के द्वारा उनके स्कूल के कैंपस में वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इससे छात्रों को पेड़-पौधों की जानकारी होगी एवं प्रकृति के प्रति उनका संबंध और घनिष्ठ होगा।
इस अभियान के अंतर्गत पाटन विकासखण्ड अंतर्गत प्रत्येक स्कूल में आम, जाम, जामुन, अमरूद, बादाम, अशोक, कचनार, आंवला प्रजाति के 50-50 पौधें का रोपण किया जा रहा है। योजना अंतर्गत कुल 300 स्कूलों में 15000 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान दिनांक तक इस योजना अंतर्गत क्षेत्र के 22 प्राथमिक शालाओं, 13 पूर्व माध्यमिक शालाओं एवं 15 उच्चतर माध्यमिक शालाओं, इस तरह कुल 50 शासकीय शालाओं में वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूर्ण किया जा चुका है तथा शेष शालाओं में यह कार्य अगस्त के अंत तक पूर्ण कर लिया जावेगा।
यह क्षेत्र वन विहीन होने के कारण यहां हरित क्षेत्र बढ़ाने हेतु स्कूलों के साथ-साथ ग्राम चीचा में 3.00 हे. एवं अमलेश्वर में 4 हे. क्षेत्र में ब्लॉक वृक्षारोपण का कार्य प्रगतिरत है।