शहरी गरीबों के लिए खुशखबरी, इस माह से मिलेगा रियायती केरोसिन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य के शहरी क्षेत्र में निवासरत गरीबों को अब फिर से केरोसिन मिल सकेगा। इस संबंध में मंगलवार को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने खाद्य विभाग को अनुमति प्रदान की है। पूर्ववर्ती रमन सरकार ने गैर अनुसूचित क्षेत्रों में गैस कनेशनधारी राशनकार्डधारियों को केरोसिन का आवंटन बंद कर दिया था। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 12 लाख 89 हजार राशन कार्डधारियों को केरोसिन उपलब्ध हो सकेगा। इन कार्डधारियों को अगस्त 2019 से केरोसिन प्रदाय किए जाने का निर्णय सरकार ने लिया है।