दुर्ग (छत्तीसगढ़) । राजनांदगांव जिले के मोंगरा बैराज से सिंचाई के लिए दोनों नहरों से 10000 क्यूसेक पानी छोडा गया है। जिससे नदी के जल स्तर बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। वर्तमान में बैराज में जल भराव 77 प्रतिशत है। बैराज का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन एसके सहारे ने बताया कि बैराज की सुरक्षा एवं बाढ़ की स्थिति के नियंत्रण के लिए दो गेट खोलकर नदी में 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसे जल की आवक के अनुसार बढ़ाया जाएगा।
……………….