
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सबरी मानस मंडली तमेर पारा के तत्वावधान में श्रीमद भागवत महापुराण की परम पुनीत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा व्यास किशोरी सुमन मिश्रा की ओजस्वी वाणी से समस्त कथा रसिको ने श्रीमद भागवत जी के महात्म्य की कथा को श्रवण किया।
प्रात कालीन सत्र में दिव्य कलश यात्रा निकाली गई। और वेदी पूजन के साथ श्रीमद भागवत की कथा का शुभारंभ हुआ। किशोरी जी ने बताया की किस प्रकार श्रीमद् भागवत की कथा पतितात्माओ का भी कल्याण कर देती है, चाहे कोई भी कैसा भी जीव हो जो भगवत सरनागति कर ले उसको जीते जी मुक्त कर देती है।
