दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग प्रशासन द्वारा प्रस्तावित बजट की प्रतियां उपलब्ध नहीं कराए जाने पर भाजपा पार्षदों ने तीखी आपत्ति दर्ज की है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि निगम में व्याप्त घोटालों एवं भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से बजट पुस्तिका पार्षदों को प्रदान नहीं की जा रही है। बजट पुस्तिका उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने आज निगम सभापति राजेश यादव को ज्ञापन सौंपा है।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि बजट शहर विकास का आईना होता है तथा इस पर पर्याप्त चर्चा कर इसे अमलीजामा पहनाया जाता है। दुर्ग नगर निगम के इतिहास में बजट पुस्तिका पार्षदों को बजट बैठक के पूर्ण सात दिवस पहले दिया जाता है। किंतु इस बार शायद घपले, घोटालों, भ्रष्टाचार को छुपाने एवं सत्ताधारी दल के काले कारनामों के उजागर होने के भय से दुर्ग शहर कि किसी भी पार्षद को बजट पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई गई। यदि पार्षदों को बजट पुस्तिका नहीं मिलती है, तो पार्षद गण शहर विकास पर चर्चा कैसे कर पाएंगे, निगम की आय बढ़ाने एवं जन सामान्य के समस्याओं के निराकरण पर कैसे चर्चा कर पाएंगे और कैसे अपना सुझाव रख पाएंगे ?
नेता प्रतिपक्ष वर्मा के नेतृत्व में बजट पुस्तिका और पार्षदों को शहर विकास में सुझाव देने के लिए पर्याप्त समय देने की मांग करते हुए भाजपा पार्षद दल ने सभापति राजेश यादव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्षद गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, देवनारायण चंद्राकर, कांशीराम कोसरे, नरेंद्र बंजारे, नरेश तेजवानी, अजीत वैद्य, ओम प्रकाश राकेश सेन, मनीष साहू, चमेली साहू , लीना दिनेश देवांगन, शशि द्वारिका साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा, हेमा जगदीश शर्मा एवं कुमारी बाई साहू ने उपस्थित रहीं।
सभापति राजेश यादव ने भाजपा पार्षद दल की बातों को ध्यान से सुना एवं पार्षद दल से कहा कि आयुक्त से चर्चा कर जल्द ही सभी पार्षदों को बजट पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी। सभापति ने कहा सदन में सबको शहर विकास में सुझाव देने हेतु पर्याप्त एवं बराबर अवसर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने भाजपा पार्षदों से सामान्य सभा के सुचारू संचालन में सहयोग करने की अपील की। जिस पर पार्षद दल ने सभापति को शहर हित में सार्थक एवं सकारात्मक चर्चा पर सदन में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

