छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री बघेल देखेंगे द कश्मीर फाइल्स फिल्म, पीव्हीआर बुक

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूरे देश में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जाएगें। उनके साथ विधानसभा के सभी सदस्य में शामिल रहेंगे। इसके लिए मैग्नेटो माल के पीव्हीआर को आज रात 8 बजे के शो के लिए बुक कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा-चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं। बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर देश में काफी चर्चा है। फिल्म की सराहना के साथ आलोचना भी हो रही है। कुछ लोग इसे कश्मीर से विस्थापित पंडितों के लिए मरहम बता रहे हैं। वहीं कुछ फिल्म के माध्यम से पुराने जख्मों को कुरेदना का प्रयास बताते हुए नफरत का माहौल पैदा करने की बात कर रहे हैं।
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायकों ने फिल्म को राज्य में कर मुक्त किए जाने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जीएसटी का आधा हिस्सा केंद्र सरकार को जाता है, उनसे यह मांग की जाए।