नई दिल्ली। राहुल गांधी पर किए गए बयान पर हैदराबाद शहर पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ अपराध पंजीबद्ध किया है। सीएम बिस्वा के खिलाफ टीपीसीसी के अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी ने इस मुद्दे को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। हैदराबाद पुलिस के अनुसार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ हैदराबाद शहर में आईपीसी की धारा 504 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि सरमा ने बीते शुक्रवार को उत्तराखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, इनकी मेंटिलिटी देखिए, जनरल विपिन रावत हमारे देश के गौरव थे, उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया। लेकिन राहुल गांधी बोलते हैं कि प्रूफ दो, हमने (बीजेपी) कभी उनसे (राहुल) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बेटा होने का सबूत मांगा?.’
इसके अलावा सरमा ने कहा था राहुल गांधी को लगता है कि भारत केवल गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक है। मैं पिछले 10 दिनों से उनको देख रहा हूं कि वो क्या क्या बोल रहे हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि भारत राज्यों का संघ है। दूसरी बार वे कहते हैं कि भारत का मतलब गुजरात से बंगाल तक है। असम के मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं तो यह कह रहा हूं कि जिन्ना का भूत राहुल गांधी में प्रवेश कर गया है। मैंने उत्तराखंड में यह कहा था कि राहुल गांधी की भाषा और बयानबाजी 1947 से पहले जिन्ना के समान है। उन्होंने कहा था कि एक तरह से राहुल गांधी आधुनिक जिन्ना हैं।

