नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 : नाम निर्देशन पत्र दाखिले और संवीक्षा का प्रेक्षकों ने किया निरीक्षण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत् नगर पालिका भिलाई, रिसाली भिलाई, चरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल के पार्षदों का आम निर्वाचन एवं नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद हेतु उप निर्वाचन की तिथि नियत है। निर्वाचन के तहत उक्त नगरीय निकायों के अंतर्गत दिनांक 20 दिसंबर को मतदान एवं दिनांक 23 दिसंबर को मतगणना नियत है। निर्वाचन प्रक्रिया हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षक ईमिल लकड़ा (आई.ए.एस.) द्वारा 03 दिसंबर व 04 दिसंबर को नगर पालिक निगम भिलाई में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने के अंतिम दिन एवं संविक्षा के दिन उपस्थित होकर उक्त कार्यो का प्रेक्षण किया गया। उनके दूरभाष 9425585298 में निर्वाचन प्रेक्षण संबंधी कार्यों के लिए संपर्क किया जा सकता है।
वहीं नगर पालिक निगम भिलाई/चरौदा/नगर पालिका परिषद जामुल हेतु नियुक्त प्रेक्षक अवनीश शरण (आई.ए.एस.) द्वारा 04 दिसंबर को नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा एवं नगर पालिका परिषद जामुल का भ्रमण कर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का प्रेक्षण किया गया। उनके दूरभाष क्रमांक 94791-18118 पर उक्त अवधि में निर्वाचन प्रेक्षण कार्यों के लिए संपर्क किया जा सकता है। प्रेक्षक 06 दिसंबर को भी संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र में निर्वाचन के प्रेक्षण हेतु उपस्थित होंगे।