शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के अलग अलग स्थानों पर आज सवेरे दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि कि बाद में युवकों की शिनाख्त होने के पुलिस ने किसी अनहोनी से इंकार किया है। एक दिव्यांग की पानी में डूबने और दूसरे की हृदयाघात से मौत होना माना जा रहा है।

पुलिस को पहली लाश मिलने की सूचना रामनगर उरला से मिली। मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में खुलासा हुआ कि मृतक क्षेत्र का ही निवासी टिकेश्वरी उर्फ गुरु (23 वर्ष) है। परिजनों से पूछताछ में जानकारी सामने आई कि युवक रात को घर में ही था, सवेरे उसकी लाश घर के बाहर पास में मिली। ऐसा समझा जा रहा है कि टिकेश्वर तड़के घर से निकला होगा और हृदयाघात अथवा मिर्गी का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं उसका मोबाइल भी शव के पास ही पड़ा हुआ था।
दूसरे युवक का शव ग्राम धनोरा के शीतला तालाब में मिला। मृतक एक पैर से विकलांग था और नकली पैर सहारे चलता था। मृतक की शिनाख्त सुंदर नगर निवासी धीरेन्द्र महतो (43 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस पड़ताल में यह जानकारी सामने आई कि मृतक शराब का आदि था और एक बाड़ी में माली का काम करता था। शराबखोरी की आदत की वजह से बाड़ी मालिक ने उसे घटना से एक दिन पहले ही काम से निकाल दिया था। परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम वह शौच के लिए तालाब गया। जहां से आज सवेरे उसका शव तालाब में तैरते मिला। मृतक का नकली पैर तालाब किनारे रखा हुआ था। माना जा रहा है कि धीरेन्द्र ने शौच के लिए अपना नकली पैर निकाला होगा। शौच के पश्चात पैर फिसलने से वह तालाब के पानी में गिर गया होगा। एक पैर की वजह से वह तैर नहीं पाया और डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर प्रकरणों को विवेचना में ले लिया है।