नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग, 4 जवानों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई और 3 घायल हैं। नक्सली क्षेत्र में ये घटना रात करीब एक बजे हुई। घटना की एसपी सुनील शर्मा ने की पुष्टि की है।

मामला सुकमा जिले के मरइगुड़ा थाना इलाके के लिगम पल्ली सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप का है। गोली चलाने वाले जवान का नाम रितेश रंजन है, जो रात में ड्यूटी पर तैनात था। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें जवान द्वारा साथियों पर गोली चलाने की ये पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैंह
इस घटना में तीन जवानों की मौक़े पर ही मौत हो गई, वहीं एक जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। इसके अलावा गोली लगने से तीन जवान घायल बताए जा रहे है। घायलों को तेलंगाना के भद्राचलम में इलाज के लिए ले ज़ाया गया था। वहां से तीन जवानों को चॉपर से हैदराबाद ले जाया गया।