रायपुर (छत्तीसगढ़)। पत्थलगांव के दर्दनाक हादसे को लेकर राजनीति गरमा गई। इस मुद्दे को लेकर लेकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज कांग्रेस को घेरने का प्रयास कर रहो। भाजपा के आह्वान पर आज जशपुर जिले के बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है।
शुक्रवार को शोभायात्रा के दौरान हुए हादसे में मृत गौरव अग्रवाल के अंतिम संस्कार के बाद एक बार फिर शहरवासी बड़ी संख्या में धरने में बैठ गए है। नारेबाजी कर रहे नगरवासी लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी संत लाल आयाम और ए एसआई केके साहू को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। स्थिति को सम्हालने के सरगुजा और बिलासपुर के आईजी पत्थलगांव में पहुँच चुके है। भाजपा के जिला बन्द के आह्वान को देखते पत्थलगांव और जशपुर सहित पूरे जिले में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के थाना प्रभारी संतूलाल आयाम को लाइन अटैच तथा एएसआई केके साहू को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि जशपुर के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मृतक स्व श्री गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे। पुलिस प्रशासन ने टी आई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
वहीं सरगुजा रेंज आईजी अजय कुमार यादव ने बताया कि जशपुर ज़िला मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिसकर्मियों की तैनाती है। पत्थलगांव में भी 300 से अधिक पुलिस बलों को अन्य ज़िलों से भेजा गया। काफ़ी मात्रा में यहां अधिकारी हैं।

