रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ दौरे पर कोरबा पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने देश में कोयले की कमी को स्वीकारा है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थिति में तेजी से सुधार आ रहा है। उन्होंने यहां एशिया की सबसे बड़ी खदान गेवरा और कोल इंडिया की मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि कोयले की मांग पर बात की जाए तो देश में आज 1.9 मिलियन टन रोज की जरूरत है, जिसे देखते हुए आज से 2.08 मिलियन टन सप्लाई की जा रही है।
कोयले की कमी की बड़ी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह इंटरनेशन मार्किट और पोस्ट कोविड है। इस कारण करीब 30 फीसदी कोयला आपूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि देश मे पिछले साल की तुलना में 14 फीसदी सप्लाय की बढ़ौतरी हुई है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर गेवरा-दीपका-कुसमुंडा खदान को तय लक्ष्य पूरा करने को कहा। कोयला मंत्री ने ये भी भरोसा दिलाया कि कोल स्टॉक को और बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि बिजली उत्पादन को लेकर कोयले की किल्लत को दूर करने की कोशिश की जा रही है। इसी को लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी कोल इंडिया चेयरमैन के साथ गेवरा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कोयला खनन को देखा और उत्पादन में तेजी लाने के लिए मंथन किया।

