कवर्धा (छत्तीसगढ़) जयराम लोधी। कवर्धा जिले में दो दिनों की हिंसक झडप के बाद पुलिस ने दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस मारपीट के दौरान जारी विडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें अपनी गिरफ्त में ले रही है। अब तक 59 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आई है। वहीं वीडियो फुटेज के आधार पर 70 लोगों की पहचान हुई है।
बता दें कि रविवार को कवर्धा के लोहारा नाका चौक पर दो समुदायों के बीच झंडा लगाए जाने के विवाद को लेकर हिंसक झडप हुई थी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा मंगलवार को शहर बंद और धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया थि। इस प्रदर्शन के दौरान एक बार फिर से हिंसा भड़क गई थी। दोनों ही घटनाओं के दौरान पुलिस को लाठी चार्ज कर स्थिति को नियंत्रित में लेना पड़ा था। रविवार को हुए विवाद के कवर्धा में धारा 144 लगा दी गई थी। इसके बावजूद विश्व हिंदू परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन का आव्हान किया गया था। इस प्रदर्शन में जिले के अलावा राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली, धमतरी, रायपुर से भी लोग भी पहुंचे थे। इस दौरान किए गए उग्र प्रदर्शन, उपद्रव व तोड़फोड़ से शहर मे शांति व्यवस्था बिगड़ने के साथ सांप्रदायिक तनाव और भी बढ़ गया। कुछ वार्डों में उपद्रवियों द्वारा घूम घूम कर तोड़फोड़ की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री ने विशेष तौर से आईजी से चर्चा की और उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है।

