लखीमपुर खीरी घटना : सीएम बघेल कल यूपी जाएगें, कहा सत्ता के मदांध किसानों की आवाज़ नहीं दबा पाएंगे

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व यूपी चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य मुख्य आब्जर्बर भूपेश बघेल ने यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की तीखे शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से भयावह खबर आ रही है। किसानों की आवाज कुचलने की नाकाम कोशिशों के बाद अब किसानों को कार से कुचल दिया गया है। अब तक कुछ किसानों की मृत्यु एवं कई किसानों के घायल होने की खबर है। सत्ता के मदांध किसानों की आवाज़ नहीं दबा पाएंगे।

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है। किसान हूं। किसान का दर्द समझता हूं। इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए कल सुबह लखीमपुर जाउंगा।