बेजा कब्जों पर निगम की कार्रवाई, शासकीय जमीन पर कब्जा बेदखल, दुकानदार को चेतावनी

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। निगम प्रशासन के अतिक्रमण दस्ते द्वारा आज फिर से बेजा कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गुरूवार को पॉलिटेक्निक के पास शासकीय जमीन पर किए गए कब्जें को बेदखल किया गया। वहीं राजेंद्र पार्क के समीप अस्थायी दुकान का संचालन करने वाले को निगम का बकाया किराया अदा करने की चेतावनी दी गई।

अतिक्रमण विभाग प्रभारी शिव शर्मा ने बताया कि पॉलिटेक्निक के पास वन विभाग की बाउंड्री से लगी खाली जमीन बाउंड्री-वॉल बनाकर गोपाल खत्री द्वारा बेजा कब्जा कर लिया गया था। जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी। जिसके निराकरण के लिए निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने निर्देश जारी किए थे। जिस कार्रवाई करने तोडू दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी से बाउंड्री-वॉल को ढहाया गया। वहीं राजेन्द्र पार्क से गौरव पथ पर जाने वाले मार्ग पर कपड़े की अस्थायी दुकान लगाने वाले दुकानदार इमरान को बकाया किराया अदा करने की समझाइश दी। इमरान निगम के बाजार विभाग से अनुमति लेकर इस स्थल पर दुकान लगा रहा है, लेकिन लंबे समय से किराया अदा नहीं किया, जिसके चलते 3 लाख 20 हजार रुपए बकाया हो गया है। जिस पर उसे नोटिस दी गई थी, लेकिन अदायगी नहीं की गई। जिस पर तोडूदस्ता मौके पर पहुंचा और किराया अदा नहीं किए जाने पर कल बेदखली किए जाने की चेतावनी दी। इसके अलावा तितुरडीह, हनुमान नगर में भी बेजा कब्जों की बेदखली की गई।