दुर्ग जिला भाजपा ने किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण, पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। भारतीय जनता पार्टी के जनक भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर जिला भाजपा ने पौधरोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन जवाहर नगर उद्यान में किया गया था। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने शामिल होकर पौधरोपण किया। उन्होंने नीम का पौधा रोपा।

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए दी थी। उन्होंने कहा कि पं मुखर्जी ने एक देश में दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा बुलंद किया और कश्मीर मे भारतीय नागरिकों के प्रवेश के लिए लागू परमिट प्रथा को समाप्त करने कश्मीर में बिना परमिट प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पं. मुखर्जी की पुण्य तिथि को स्मरणीय बनाए रखने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। आज जिला केंद्रों में पौधरोपण किया जा रहा है। कल से मंडल स्तर पौधरोपण प्रारंभ किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। जवाहर नगर में आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार तमेर सहित पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, महामंत्री ललित चंद्राकर, कांतिलाल जैन, लुकेश बघेल आदि कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।