कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहीं मितानिन व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं भाजयुमों ने किया सम्मान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अहम भूमिका निभाने वाली मितानिनों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का भाजयुमों द्वारा आज सम्मान कि गया। भाजयुमों जिला अध्यक्ष दिने देवांगन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण केंद्र जाकर उन्हें तिलक लगाकर गुलाब का फूल देकर हौसला अफजाई की।
कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में सेवाएं दे रहे इन योद्धाओं की उन्होंने सराहना की। अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कहा कि संकट कि घड़ी में अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वनहन करना ही सच्ची मानव सेवा है और वे देवदूत के समान है। कोरोना के प्राणलेवा कहर के बीच कंटेंटमेंट जोन जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर कोरोना टेस्ट करना, इस बीमारी से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन में योगदान देना सराहनीय है।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन बहनों का बघेरा स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचकर श्रीफल व फूल दिए और उनका चाकलेट से मुंह मीठा करवाया। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित मंत्री राहुल दीवान पार्षद एवं मंडल भाजयुमो महामंत्री मनीष साहू, अनुपम मिश्रा, राकेश साहू, दीपक सिन्हा, मनोज नामदेव, टोमेश साहू, राजू देशमुख सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।