नहीं खुले एपीएल व फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण केंद्र, हितग्राहियों ने जताई नाराजगी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत जारी 18 प्लस वर्ग के टीकाकरण में बरती गई मनमानी को लेकर नागरिकों में नाराजगी देखी गई। शहर में संचालित 4 टीकाकरण केंद्रों में आज वैक्सीन मुहैया नहीं कराए जाने से टीकाकरण नहीं हो सका। वहीं इस संबंध में सूचना सार्वजनिक नहीं किए जाने से वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोगों को बेरंग लौटना पड़ा।
बता दें कि दुर्ग निगम में फ्रंटलाइन वर्कर्स और एपीएल वर्ग के लिए 2-2 टीकाकरण केंद्र संचालित किए जा रहे है। इन चारों केंद्रों में आज बुधवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई। जिससे यहां टीकाकरण बंद रहा। दिलचस्प यह है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आदित्य नगर व सुराना कॉलेज में केंद्र 10 मई से ही प्रारंभ किए गए है। जहां दो दिन बाद ही टीकाकरण बाधित हो गया। बता दें कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल वकीलों व पत्रकारों के लिए आज विशेष शिविर लगाए गए थे, लेकिन अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई थी।
अंत्योदय, बीपीएल केंद्रों में नहीं आया सुधार
वैक्सीन नहीं पहुंचने से जहां निगम क्षेत्र में संचालित 14 केंद्रों में चार पर टीकाकरण बंद रहा। वहीं अंत्योदय व बीपीएल वर्ग के लिए आरक्षित टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध कराई गई वैक्सीन में से 50 फीसदी वैक्सीन का भी उपयोग नहीं हो सका। दोनों ही वर्ग के कार्डधारी टीकाकरण करवाने में शुरू से ही रूची नहीं दिखा रहे हैं। वहीं एपीएल वर्ग का टीकाकरण प्रतिदिन शत प्रतिशत हो रहा है। इसके बावजूद एपीएल वर्ग की उपेक्षा व टीकाकरण बंद होने संबंधितों में नाराजगी है। इसके अलावा राज्य शासन द्वारा निर्धारित फ्रंटलाइन वर्कर्स में से एक बड़े वर्ग की दो दिन बाद ही अनदेखी का कारण भी  नागरिक समझ नहीं पाए रहे हैं। जानिए कौन-कौन शामिल है फ्रंटलाइन वर्कर्स में…