मरवाही, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मरवाही में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 148 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस समारोह में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विशेष रूप से शिरकत की और नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।
बैगा आदिवासी जोड़ों का विशेष योगदान
इस समारोह में 2 विशेष संरक्षित बैगा आदिवासी जोड़ों ने भी विवाह किया, जो इस आयोजन का खास आकर्षण रहे। विवाह जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग की देखरेख में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ।
बाल विवाह रोकथाम की शपथ
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंच से नवदंपतियों और वहां उपस्थित जनसमूह को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई। साथ ही, नवदंपतियों से मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की गई। जिला प्रशासन ने सभी जोड़ों को एक-एक पेड़ उपहार स्वरूप प्रदान किया।
आर्थिक सहायता और व्यवस्था
इस योजना के तहत शासन ने प्रत्येक नवदंपति के खाते में ₹35,000 की राशि जमा कराई। विवाह समारोह में प्रशासन ने वर-वधु पक्ष के ठहरने, भोजन, और विवाह स्थल तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की। इसके अलावा, वर-वधु की पोशाक, जूते, और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी शासन द्वारा उपलब्ध कराई गईं।
सरकारी योजनाओं का लाभ, नव जीवन की शुरुआत
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित इस समारोह ने न केवल नवदंपतियों के जीवन की शुरुआत को खास बनाया, बल्कि समाज में सामूहिक विवाह के महत्व को भी रेखांकित किया।