रायपुर में नए साल का जश्न: शराब बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड, 4 दिन में 36 करोड़ से अधिक की खपत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल 2025 का स्वागत धूमधाम से किया गया। 31 दिसंबर की रात से ही जश्न का माहौल रहा, जिसमें लोगों ने बड़े पैमाने पर शराब और नॉनवेज की खरीदारी की। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की बिक्री ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।

चार दिनों में 36 करोड़ की शराब की बिक्री

29 और 30 दिसंबर को कुल 16 करोड़ की शराब बिकी, जबकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यह आंकड़ा 20 करोड़ के पार पहुंच गया। अकेले 1 जनवरी को करीब 10 करोड़ रुपए की शराब की खपत हुई। पिछले साल के मुकाबले इस बार 15-20% अधिक बिक्री दर्ज की गई।

फार्महाउस और होटलों में विशेष लाइसेंस

राजधानी रायपुर में नए साल के जश्न के लिए फार्महाउस, होटल और रेस्टोरेंट में शराब परोसने के लिए 37 स्थानों पर विशेष लाइसेंस जारी किए गए। शहर के क्लब और होटलों में डांस पार्टियों का आयोजन हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

पुलिस रही अलर्ट मोड पर

नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण बनाने के लिए रायपुर पुलिस ने विशेष गाइडलाइन जारी की थी। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना टाली जा सकी। पुलिस की सतर्कता के चलते पूरे प्रदेश में जश्न के दौरान शांति बनी रही।

जश्न के साथ बढ़ती चिंताएं

शराब और नॉनवेज की रिकॉर्ड बिक्री के साथ यह सवाल भी उठता है कि क्या ऐसे उत्सवों में स्वास्थ्य और सामाजिक चेतना के प्रति लोग जागरूक हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जश्न के दौरान संयम और सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करना भी आवश्यक है।