दुर्ग पुलिस का मानवीय चेहरा, वृद्धाश्रम जाकर ली बुजुर्गाें की सुध, दिया जरूरत का सामान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के इस दौर में दुर्ग पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर से सामने आया है। एसपी प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गाें से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान दुर्ग पुलिस की और से उन्हें जरुरत की सामग्री भी प्रदान की गई। बुजुर्गों से उन्होंने करोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की भी समझाइश दी गई। संकट के इस दौर में पुलिस को हितैषी के रुप में अपने बीच पाकर वृद्ध काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आशीष दिया। एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी जरुरत के लिए वे पुलिस से फोन पर संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या को निराकृत करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मौके पर एसपी प्रशांत ठाकुर के साथ सीएसपी विवेक शुक्ला, इंस्पेक्टर बृजेश कुशवाहा तथा पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस टीम ने शहर में संचालित वर्धमान हॉस्पिटल और व्हीवाय हॉस्पिटल की व्यवस्था का भी मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।