दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में जारी कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर आ रही है। आज शनिवार 24 अप्रैल के शाम 7 बजे तक की स्थिति में जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध होने की जानकारी प्रशासन ने दी है।
बताया गया है कि जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के चलते जिले में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। इसके चलते मरीज तेजी से डिस्चार्ज हो रहे हैं और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो रहे हैं। होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर में अधिकारी लगातार लोगों की ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परिजनों और मरीजों को कहा गया है कि 94 से नीचे ऑक्सीजन का स्तर आते ही तुरंत हॉस्पिटल में एडमिशन एडमिट होने की कार्रवाई करें। सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। इसके साथ ही कोविड सस्पेक्टेड मरीजों के लिए भी आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता की दिशा में लगातार कार्य किया गया है जिसके बूते जिले के मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड के किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
अस्पताल वार उपलब्ध बेड्स की स्थिति
जिला अस्पताल दुर्ग में 30 बेड, कोविंड विंग में ऑक्सीजन बेड- 04 उपलब्ध हैं। वही डीसीएच शंकरा में
ऑक्सीजन बेड- 04, सुपेला हॉस्पिटल में 34 बेड, कोविंड विंग में ऑक्सीजन बेड 04, चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में 50 बेड, निकुम स्वास्थ्य केंद्र में 14, उतई स्वास्थ्य केंद्र में 19, पाटन स्वास्थ्य केंद्र 01 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं।
