राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि, 5 मई तक रहेगा प्रतिबंध

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर में 5 मई की सुबह 6 बजे तक लाकडाउन पुन: बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 6 जिलों सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, कोरबा, बेमेतरा, धमतरी में भी लॉकडाउन की अवधि 5 मई तक बढाएं जाने का निर्णय स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर पर लिया गया है।
राजधानी में राहत की बात यह है कि इस दौरान प्रशासन ने थोक दुकान में जरूरी सामानों के लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति दी है। सभी प्रकार की मंडियां, तथा थोक बाजार, फुटकर व ग्रासरी दुकानें बंद रहेंगी। किन्तु आवश्यक वस्तुओं-माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतू गोडाउन में लोडिंग अनलोडिंग कर सकेंगे। फल सब्जी अंडा चिकन  मछली किराना सामग्री ग्रासरी को होम डिलीवरी हो सकेगी। सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही कर सकेंगे। यह केवल स्ट्रीट वेंडर्स ठेले वाले पिकअप व छोटे वाहन से कर सकते हैं। ऐसे वाहनों पर बैनर व स्टिकर लगाकर चलाना है। आम दुकानें खोला जाना प्रतिबंध हैं। बाकी नियम पूर्व के कंटेनमेंट जोन के आधार पर ही लागू रहेंगे।