कोरोना संक्रमण से बचाव, मास्क नहीं लगाने पर अब वसूला जाएगा 200 रु. जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण का प्रभाव एक बार फिर से बढऩे लगा है। जिसके लिए प्रशासन ने नागरिकों से एतिहायत बरतने की अपील की है। प्रशासन द्वारा मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है। साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का मन बनाया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूर ने मास्क लगाए जाने के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर लगाई जाने वाली जुर्माना राशि को बढ़ा कर 200 रु. कर दिया गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देश जारी कर कहा है कि जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर अब दो सौ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने बीते दिनों अधिकारियों को निर्देशित किया था कि सार्वजनिक स्थलों में सघन निरीक्षण अभियान चलाएं और मास्क पहनने के संबंध में लापरवाही करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं। मास्क पहनें एवं बेवजह यात्राएं न करें।

15 दिनों में तीन गुना हुई संक्रमितों की बढ़ौतरी
देश भर में कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दुर्ग जिला भी इससे अछूता नहीं है। पहली मार्च को दुर्ग जिले में कोरोना के 47 नये पाजिटिव मरीज चिन्हांकित किये गये थे। सोमवार 15 मार्च को इनकी संख्या बढ़कर 155 हो गई। इस तरह पंद्रह दिनों के भीतर मिलने वाले नये मरीजों की संख्या तिगुनी हो गई। भिलाई के जोन वन में पहली मार्च को 3 पेशेंट कोरोना पाजिटिव आए थे। दस दिन बाद इस इलाके में 36 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गए। दस दिन का आँकड़ा देखें तो नेहरू नगर में 42 लोग पाजिटिव आए हैं। जोन वन वो इलाका है जहां नेहरू नगर और हुडको जैसे इलाके आते हैं। इन जगहों में लोग देश-विदेश काम के सिलसिले में या अन्य सिलसिलों में काफी ट्रैवल करते हैं। इसी तरह से दुर्ग के सराफा बाजार जैसे इलाकों में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
इन कारणों से बढ़ रहा संक्रमण
जिन इलाकों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। वहाँ इसके संभावित कारणों को भी टटोलने की कोशिश की गई है। नेहरू नगर में ओपन जिम, माल, होटल, मार्केट तथा बाहर से काफी मूवमेंट होने की वजह से कोरोना के मामले बढ़े। चौहान टाउन में लिफ्ट का उपयोग संभावित कारण हो सकता है। हुडको में ज्वाइंट फैमिली की संख्या काफी है। कुछ लोग बुजुर्ग हैं और लक्षण उभरने पर टेस्ट का निर्णय करने में देर कर देते हैं। भिलाई के सेक्टर एरिया जैसे सेक्टर-7, सेक्टर-2, सेक्टर-4 एवं सेक्टर-10 में मामले ज्यादा आने के कारण क्रिकेट ग्राउंड, ट्यूशन आदि हो सकते हैं। प्रगति नगर और सुपेला में बाजार बहुत सघन है। स्मृति नगर में वृद्धजनों की संख्या काफी होने की वजह से ऐसा हो रहा है।
जांच के लिए सेंसेटिव एरिया में लगाए जा रहे कैंप
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर सेंसिटिव एरिया में टेस्टिंग के लिए कैंप लगाये जा रहे हैं। कोरोना के रोकथाम के लिए यह बहुत आवश्यक है कि लक्षण होने पर या प्राइमरी कांटैक्ट होने पर टेस्टिंग जरूर कराएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही करना अपने को गंभीर खतरे में डालना है। जिले में प्रतिदिन 21 सौ टेस्टिंग की जा रही है।