चेंबर चुनाव : दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा जिलों के 2638 व्यापारियों ने दूसरे चरण में किया मतदान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की नई कार्यकारिणी के लिए तीन जिलों के मतदाताओं का आज मतदान संपन्न हुआ। जिसमें 85.06 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इस चुनाव में व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव के दूसरे चरण में भिलाई, दुर्ग और बेमेतरा जिले के व्यापारियों ने सेक्टर 6 भिलाई के अग्रसेन भवन में व्यापारियों ने मतदान किया। जिसमें दुर्ग जिला के 94.1 प्रतिशत, भिलाई के 81.7 प्रतिशत तथा बेमेतरा के कुल 68.90 प्रतिशत व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में तीनों जिले के 3101 मतदाता सूचीबध्द थे। जिनमें से 2638 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है। दुर्ग से 941, भिलाई से 1584 और बेमेतरा के 113 व्यापारियों ने मतदान में हिस्सा लिया।

You cannot copy content of this page