पैट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, युवा कांग्रेस ने अपनी वाहनों के पहिए जाम कर जताया विरोध

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। देश में पैट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने में असफल केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा आज अनोखा प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपनी वाहनों के पहिए जाम कर चाबी को पोटली में बांध ग्रीन चौक पर सड़क पर रख दिया था। इस दौरान कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे।
युकाइयो ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजना वृद्धि होती जा रही है। मोदी सरकार के नेतृत्व में इधन के दामों के बढ़ने और शीर्ष मूल्य का इतिहास बनने जा रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री और पेट्रोलिम मंत्री वाकई में बधाई के पात्र है, क्योंकि उनके मार्गदर्शन में देश एक इतिहास रचने जा रहा है।
युवा कांग्रेसीयो ने मांग की है कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी कम करें, जिससे आम जनता परेशान न हो और उसकी जेब में भार न पड़े। अन्यथा आगामी दिनों में केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कोको-पाढ़ी के निर्देश अनुसार और प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव संदीप वोरा के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आकाश मजूमदार एवं शहर अध्यक्ष आयुष शर्मा के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन कर केंद्र सरकार तक आमजनों की समस्याओं को पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अनूप वर्मा, युवा कांग्रेस नेता गौरव उमरॆ, सन्नी साहू, उत्तकर्ष उज्ज्वाने, आमिर हमजा, अमन दुबे, आयुष अवस्थी, मोहित वाले, गैब्रिएल नॉरबर्ट, गौरव सिंह, अमन यादव, राहुल दास, अमित सरकार, बासीद नदीम, पीयूष श्रीवास्तव, चिराग शर्मा, मयंक श्रीवास्तव, शुभम रत्नाकर, अंकित साहू, विशाल पांडेय, रोनित रॉय, अक्षय बजनगते, एकान्त चंद्राकर व अन्य बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।