नागरिकों को सुरक्षित करने मध्य भारत का पहला साइबर एंड ट्रेफिक लेन शुरू

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा 26 जनवरी साय: 7:00 बजे सिविक सेंटर भिलाई में मध्य भारत का पहला साइबर एंड ट्रेफिक लेन का उद्घाटन किया गया। लेन में ट्राफिक एवं साइबर से जागरूकता संबंधित जानकारी दर्शाई गई। साइबर क्राइम के अधिकतर अपराधो में साइबर ठगो के द्वारा लालच दिखाकर ही ठगी की जाती है जिसको दुर्ग पुलिस द्वारा साइबर संगी अभियान अंतर्गत “डिजिटल लालच” के नाम से ‘बच, मत कर लालच’ का स्लोगन देकर लोगों को जागरूक कराने की दिशा में साइबर लेन के द्वितीय चरण का शुभारंभ दिखाया गया एवं साइबर जागरूकता संबंधी अभियान के बारे में दुर्ग पुलिस के द्वारा बनाए गए डॉक्यूमेंट्री वीडियो का शुभारंभ भी गृह मंत्री द्वारा किया गया। ट्रैफिक लेन में आम नागरिकों के लिए 1 वर्ष में हुए मौत के आंकड़े, लॉस ऑफ नेशन में जीडीपी के आंकड़े, महत्वपूर्ण व्यक्तियों के रोड एक्सीडेंट में मौत एवं ट्राफिक के दिशा निर्देशों के जागरूकता भरे जानकारियां एवं वीडियो प्रस्तुत किए गए। सीटी (साइबर एवं ट्राफिक) लेन उद्घाटन के संपूर्ण कार्यक्रम में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र विवेकानंद, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहित जिला दुर्ग के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page