जामुल, नगर पालिका परिषद के वार्डो का हुआ आरक्षण, 8 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले की जामुल नगर पालिका परिषद के प्रस्तावित चुनावों के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। परिषद के 20 वार्डों में से 8 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुए है। वहीं विभिन्न वर्ग की महिलाओं के लिए 7 वार्ड आरक्षित किए गए हैं।
आरक्षण की प्रक्रिया आज कलेक्टोरेट में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की उपस्थिति में संपन्न हुई। लाटरी के माध्यम से वार्ड आरक्षण के लिए पर्ची निकाली गई। जिसके अनुसार वार्ड क्रमांक 1 ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 2 एसटी, वार्ड क्रमांक 3 ओबीसी, वार्ड क्रमांक 4 सामान्य, वार्ड क्रमांक 5 सामान्य, वार्ड क्रमांक 6 एससी, वार्ड क्रमांक 7 सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 8 सामान्य, वार्ड क्रमांक 9 सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 10 ओबीसी महिला, वार्ड क्रमांक 11 सामान्य, वार्ड क्रमांक 12 सामान्य, वार्ड क्रमांक 13 ओबीसी, वार्ड क्रमांक 14 सामान्य, वार्ड क्रमांक 15 सामान्य, वार्ड क्रमांक 16 सामान्य, वार्ड क्रमांक 17 सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 18 ओबीसी,वार्ड क्रमांक 19 सामान्य महिला तथा वार्ड क्रमांक 20 एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

You cannot copy content of this page