Top News

चाकू की नोक पर किशोरी से बनाएं जबरिया संबंध, दो युवक गए जेल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। घुमाने के बहाने सुनसान इलाके में ले जाकर नाबालिग के साथ चाकू की नोक पर जबरिया संबंध बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी दो युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण व अनाचार की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मामला बोरी थाना क्षेत्र का है। घटना 24 दिसंबर की लार लगभग 9 बजें की है। पाडि़त किशोरी 14 वर्षीय किशोरी रात को अपने घर के सामने खड़ी थी। इसी दौरान उसका परिचित मोरध्वज उर्फ गोलू वर्मा अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा और मोटरसायकल से उसे घुमाने का झांसा दिया। इस झांसे में किशोरी आ गई और युवकों के साथ मोटर सायकल पर सवार हो गई। युवक किशोरी सुनसान इलाके में ले गए और वहां चाकू की नोक पर धमकाकर उसके साथ जबरिया शारीरिक संबंध बनाए। घर वापस आने पर किशोरी ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। बोरी पुलिस ने आरोपी मोरध्वज वर्मा (24 वर्ष) तथा उसके साथी केवल वर्मा (20 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम सुखरीकला के खिलाफ दफा 363, 376 (3) तथा 506 के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर पतासाजी प्रारंभ की थी। दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।