दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रविशंकर स्टेडियम के समीप निर्मित नगर चौपाटी में गंदगी का आलम है। इससे नाराज विद्यार्थी गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को ज्ञापन सौंपकर साफ-सफाई की मांग की। इसके अलावा पार्कों और शहर में प्रशाधन की कर्मी पर भी ध्यान आकृष्ट कराया।
एआईडीवाईओ के युवा विंग के जिला सचिव दिनेश चौरे के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कलेक्टर के समक्ष पांच मांगें रखी। इनमें नगर चौपाटी की जीर्णोद्धार कर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने, नगर निगम के सभी पार्कों और गार्डनों को दिनभर के लिए खोलने, बच्चों की खेलने की सुविधाएं बढ़ाने और महिला और पुरुष शौचालय को अलग-अलग स्थापित कर नियमित साफ सफाई की व्यवस्था, नगर निगम के हाल और ऑडिटोरियम में कम से कम शुक्ल, बिजली बिल और सफाई के साथ सामाजिक संस्थाओं को कार्यक्रमों के लिए आवंटित करने, शहर के विभिन्न स्थानों पर सर्वसुविधायुक्त महिला और पुरुष शौचालय अलग-अलग बनाए जाने औक सफाई की व्यवस्था के अलावा विभिन्न स्थानों पर गाड़ी पार्किंग शुल्क साइकिल और टू वीलर के लिए छूट करने की मांग शामिल है। मांग करने वालों मेें अभिषेक पाल, देवेन्द्र साहू, आदिल शामिल थे।