खाद्य विभाग, 54 खाद्य निरीक्षक व सहायक खाद्य निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी

रायपुर (छत्तीसगढ़)। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर से जारी विभागीय आदेश के मुताबिक खाद्य निरीक्षक एवं सहायक खाद्य निरीक्षकों के तबादले किए गए है।
खाद्य निरीक्षक मोहम्मद अलाउद्दीन मुंगेली से मुंगेली यथावत, जानकीशरण कुशवाहा सूरजपुर से बालोद, सुधा महिलान राजनांदगांव से दुर्ग, चंपा कली जशपुर से जशपुर यथावत, प्रहलाद प्रसाद राठौर दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार, मनीष अग्रवाल जशपुर से जांजगीर – चांपा, ज्योति साहू राजनांदगांव से बेमेतरा, सरिता अग्रवाल महासमुंद से रायपुर, विक्रांत नायडू सुकमा से सुकमा यथावत, सुशील शर्मा बस्तर से महासमुंद, सुशील टंडन मुंगेली से दंतेवाड़ा, कमलेश पटेल सूरजपुर से खाद्य संचालनाल, सुश्री प्राची सिन्हा रायगढ़ से बस्तर, शिवनारायण राठिया रायगढ़ से बस्तर, रामनारायण साहू बलौदाबाजार से बीजापुर, लक्ष्मण प्रसाद कश्यप बेमेतरा से बलौदाबाजार, मनोज सारथी रायगढ़ से बीजापुर, रविकुमार राज रायगढ़ से दंतेवाड़ा, कुमारी बिन्दु प्रधान रायपुर से दुर्ग, विरेंद्र पंकज पोर्ते रायगढ़ से बीजापुर, गौर सिंह जातरे महासमुंद से सरगुजा, द्रोण कामड़े राजनांदगांव से बलौदाबाजार, वर्षा चौहान रायगढ़ से महासमुंद, राजन कश्यप रायगढ़ से सरगुजा, शैलेंद्र कुमार एक्का रायगढ़ से सरगुजा, हरिश कुमार सोनेश्वरी कोरबा से सरगुजा, विनोद कुमार सागर राजनांदगांव से कोरिया, संजय कुमार ठाकुर बलौदाबाजार से कोरिया, मनोज बघेल बिलासपुर से सुकमा, विवेक मिश्रा दुर्ग से बेमेतरा, संतोष अग्रवाल अहिरे कोरिया से सूरजपुर, वसुधा राजपूत बिलासपुर से सूरजपुर, वीणा किरण रायपुर से धमतरी, हितेश दास मानिकपुरी कोण्डागांव से रायगढ़, संतोष कंवर जांजगीर-चांपा से बलरामपुर, मनीषा कश्यप जांजगीर-चांपा से धमतरी, ललिता शर्मा जांजगीर-चांपा से महासमुंद, अनूप कुजुर सरगुजा से जशपुर, उर्मिला गुप्ता कोरबा से राजनांदगांव, श्वेता दीवान रायपुर से कवर्धा, सुधरी खेस जशपुर से बालोद, ज्योति मिश्रा जांजगीर-चांपा से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, गुलशन अनंत जशपुर से बलरामपुर, कुमारी सरस्वती बालोद से गरियाबंद, नीतूसिंह नेताम बेमेतरा से धमतरी, आरती यादव महासमुंद से गरियाबंद, नरेंद्र कुमार पीपरे धमतरी से गरियाबंद, कुमारी हेमनाग बालोद से महासमुंद, सोनाली ठाकुर गरियाबंद से बलौदाबाजार, भुनेश्वर सोरी बस्तर से बलौदाबाजार, श्रद्धा चौहान संचालनालय खाद्य से रायगढ़ एवं योगेश मिश्रा दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा यथावत कार्य करेंगे।