खाद्य विभाग में स्थानांतरण, 10 अधिकारियों को मिली अन्य जिलों की जिम्मेदारी

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन द्वारा 3 खाद्य अधिकारी एवं 7 सहायक खाद्य अधिकारियों को नवीन जगहों पर पदस्थ करते हुए विभागीय आदेश जारी किया गया है।
स्थानांतरण के तहत खाद्य अधिकारी अजय कुमार यादव- महासमुंद से बस्तर, भूपेंद्र मिश्रा बेमेतरा से कोण्डागांव, अनुराग सिंह भदोरिया को खाद्य संचालनालय रायपुर में संलग्न किया गया है। इसी प्रकार सहायक खाद्य अधिकारी तरुण कुमार राठौर रायपुर से प्रभारी खाद्य निरीक्षक रायपुर, राजेश जायसवाल जांजगीर चांपा से प्रभारी खाद्य अधिकारी बेमेतरा, जितेंद्र सिंह कोरबा से प्रभारी खाद्य अधिकारी कोरबा, नीतिश कुमार त्रिवेदी रायपुर से प्रभारी खाद्य अधिकारी महासमुंद, विष्णुनारायण शुक्ला मुंगेली से प्रभारी खाद्य अधिकारी कोरिया, विजय किरण बालोद से प्रभारी खाद्य अधिकारी सूरजपुर, शंकर प्रसाद सूर्यवंशी नारायणपुर से प्रभारी खाद्य अधिकारी नारायणपुर में पदस्थ किए गए है। यह आदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संयुक्त सचिव जी.एस. सिकरवार के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।