छत्तीसगढ़ के चाणक्य वासुदेव चंद्राकर को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज हुए शामिल

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर की 13 वी पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विशेष रुप से शामिल हुए।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रदीप चौबे ने बताया कि धान को सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य में खरीदने का अभिनव नीति उनकी देन है। उन्होंने हमेशा किसानों व मजदूरों के हित मे राजनीति की। उनके द्वारा तैयार युवाओ की राजनीतिक फौज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री तो रविन्द्र चौबे कृषि मंत्री के रूप में कामयाबी के प्रतिमान के रूप में स्थापित है। प्रतिमा चंद्राकर ने अपने पिताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर किसान और मजदूरों की लड़ाई लड़ी और नेतृत्व को आगे बढ़ने का काम किया। नारायण चंद्रकार ने दाऊ जी के ऊपर लिखी कविता पढ़ी।
कार्यक्रम में महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, आर एन वर्मा, मदन जैन, मोहन गुप्ता ने अपने विचारों से दाऊ जी को श्रद्धांजलि दी। आज उपस्थित होकर पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, शालिनी यादव, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, निर्मल कोसरे, लक्ष्मण चंद्राकर, हेमन्त बंजारे, रामस्वरूप चंद्राकर,  क्षितिज चंद्रकार, विशाल देशमुख, नीलेश चौबे, अजय शर्मा, दीपक चावड़ा, मुकेश चंद्राकर, एल्डरमेन अजय गुप्ता, टिकेश्वरी देशमुख,अश्वनी चंद्राकर,  तारा शर्मा, अनिता तिवारी, देवेंद्र देशमुख , बंटी हरमुख, रत्ना नारमदेव, मनदीप भाटिया, दीपक साहू, अमित खोखर, ब्रजलाल पटेल, बालमुकुंद चंद्राकर, नरेश कोठारी, अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, नीलू ठाकुर, भुनेश्वरी रानी, रामकली यादव,  राजकुमार देशमुख, रिवेंद्र यादव, नंदकुमार सेन, अशोक वाघेला, महेश महेश्वरी, सत्यवती साहू, भुनेश्वरी कुलदीप, प्रीतम देशमुख, कामता चंद्रकार, विनय गुप्ता, सिद्धार्थ चंद्रकार, शिवकांत तिवारी, कुणाल तिवारी, कन्हैया चुरहे, श्याम वर्मा, अश्वनी साहू, सुरेंद्र शर्मा, केशव चंद्रकार, संजय कोहले, केशव शर्मा, विजय चंद्राकर, शकुन ढीमर, कृष्ण देवांगन, हेमन्त देशमुख, अशोक रिगरी, दीप सारस्वत, सत्यनारायण देशमुख, हरिओम सर्वे, सुरेंद्र कौशिक, बाबूलाल देशमुख, सतीश पारख, लक्ष्मी साहू, रीना डेविड, रामसहाय देशमुख, मुकेश साहू सहित कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।