अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को अब लक्ष्मी नाम से रिलीज की जाएगी। फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विरोध सामने आ रहा था। लक्ष्मी फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म साल 2011 में आई तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है। हिंदू सेना ने मांग की थी कि अगर फिल्म का टायटल नहीं बदला गया तो फिल्म को बायकॉट किया जाएगा। हिंदू संगठन ने फिल्म को लेकर लव जेहाद का आरोप लगाया था। इसी की वजह से फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही थी।
हिंदू सेना का कहना है कि राघव लॉरेंस की इस फिल्म में माता लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल करते हुए हिंदुओ की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। यदि फिल्म का टाइटल बदला नहीं गया तो हिंदू सैनिक हर सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
हिंदू सेना का आरोप है कि फिल्म के जरिए लव जेहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। आपको बता दें फिल्म में अक्षय का नाम आसिफ है और कियारा का प्रिया, जिस कारण से भी इस फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाए हैं कि फिल्म में लड़का मुस्लिम किरदार है, जबकि लड़की को हिंदू किरदार में दिखाया गया है। जो लव जिहाद को प्रेरित करता है।
साउथ की फिल्म मुनी 2 का है रिमेक
आपको बता दें अक्षय कुमार और कियारा आडवानी की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 2011 में रिलीज साउथ कि फिल्म मुनी 2 कंचना का हिंदी रिमेक है। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को 9 नवंबर को दीपावली के अवसर पर हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। थियेटर शुरू पर इस फिल्म को थियेटर में भी रिलीज किया जा सकता है।