रायपुर (छत्तीसगढ़)। युवती को सहारा देने और पढ़ाई का खर्च उठाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पीएचई विभाग के एक एसडीओ को गिरफ्तार किया है।
अंबिकापुर महिला थाने में एक युवती अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करने पहुंची थी। जहां पीड़िता ने बताया कि पीएचई विभाग के एसडीओ एनआर कुरैशी ने कुछ दिनों पहले उसे अपने महामाया पारा स्थित घर पर काम के लिए रखा था। आरोपी ने पीड़िता को यह भी कहा था कि वह उसे घर के काम के साथ-साथ उसकी पढ़ाई का खर्च भी उठाएगा।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसका पढ़ाई का खर्च तो नहीं उठाया, मगर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब आरोपी की हैवानियत नहीं रुकी तो पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एसडीओ एनआर कुरैशी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।