शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में सिविक सेंटर में गूंजी राष्ट्र भक्ति गीतों की संगीत लहरियां

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में राज्य स्तर पर 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस झण्डा दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तारत्यम में आज रविवार को नेहरू आर्ट गैलेरी, सिविक सेन्टर भिलाई में छत्तीसगढ़ पुलिस ब्रास बैण्ड प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई के ए.एस.आई. लिलेश कुमार एवं बैण्ड टीम द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में देश भक्ति गीत अपरा का पैरी के धार, दिल दिया है जॉ भी देगे ये वतन,
संदेश आते है, कदम-कदम बढाए जा खुशी की गीत गाए जा, ऐ मेरे वतन के लोगो, जहां डाल डाल पे साने की चिडिया करती है बसेरा, ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम, तेरी राह में जॉ तक लुटा जाएगे, है प्रीत जहां की रीत सदा, ये देश है वीर जवानो का एवं इतनी शक्ति हमें देना दाता हम होगे कामयाब, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ताँ, हमारा गीत की आकर्षक प्रस्तुती दी गई। जिसमें यातायात के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के परिजन तथा आमजन भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस जवानो को नमन करते हुए उनकी स्मृति को अक्षुञण रखने की बात कही।
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस को क्यों मनाया जाता है और आज़ादी के बाद देश की एकता के लिए हमारे प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके जयंती 31 अक्टूबर को प्रति वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है। हमें अपने देश को हर क्षेत्र में विकास करते हुए आगे लेकर जाने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त एएसपी सिटी रोहित झा, एएसपी रूरल प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त गोपीचंद मेश्राम, सीएसपी अजीत यादव, विश्वास चंद्राकर, प्रवीरचंद तिवारी, शौक़त अली, डीएसपी ट्राफ़िक गुरजीत सिंह डीएसपी(परि) चित्रा वर्मा और टीआई भूषण एक्का, लता चौरे, श्रुति सिंह, सी तिर्की, नरेश पटेल, भारती मरकाम, गौरव तिवारी, डीपी पात्रे, अन्य अधिकारी कर्मचारी गण एवं भारी संख्या में आम जनता उपस्थित रही तथा बैंड वादन का आनंद लिया।