Top News

समस्याओं के निपटारे के लिए वार्डों में लगेंगे शिविर, कलेक्टर ने दिए निर्देश, आयुक्त पर होगी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगरीय निकायों में लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए अब वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंगलवार को नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में राजस्व प्रकणरों के साथ ही सभी प्रकार की नागरिक समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुक्त स्वयं इनकी मानिटरिंग करेंगे।

कलेक्टर ने नगरीय निकायों में सुबह और शाम सफाई की ड्राइव पर विशेष तौर पर नजर रखने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों में जो गौठान चल रहे हैं। उन पर भी प्रमुखता से मानिटरिंग करें। यहां मत्स्यपालन सहित अन्य रोजगार मूलक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए ताकि यह आजीविका मूलक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित हो सकें। बैठक में नगर निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी, डीएफओ केआर बढ़ाई, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर व रिसाली कमिश्नर प्रकाश सर्वे, दुर्ग कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि जिन नहरों में गाद जम गई है। उनका प्रस्ताव सिंचाई विभाग दे। मनरेगा के माध्यम से इस संबंध में कार्य किया जाएगा। कैनल नेटवर्क को मजबूत बनाने से किसान पानी की हर बूंद का उपयोग कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन कार्यों का प्रस्ताव दें ताकि इन पर काम आरंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भू-अर्जन के प्रकरण हैं। उन पर भी काम तेजी से करें। अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई जारी रखें।
कलेक्टर ने जीवनदीप समिति सुपेला अस्पताल को बेहतर करने की दिशा में नवाचार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा यहां दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर नजर रखें और सबसे अच्छा इलाज देने की कोशिश हो। उन्होंने कहा कि अन्य अस्पतालों की जीवनदीप समितियां भी नवाचार करते हुए अपने अस्पतालों में व्यवस्था को मजबूती दें।