दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस ने मोहन नगर के आईएमए चौक की दुकान में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है। किराना दुकान में हुई इस चोरी में गल्ले में रखी एक लाख रुपए की नगदी रकम लेकर चंपत हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने क्षेत्र के शातिर गुंडा बदमाश के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
9 अक्टूबर को हुई इस नकबजनी की शिकायत दुकान संचालक जर्नादन राय (70 वर्ष) ने मोहन नगर थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी रोहित झा व सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में टीआई बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की थी।
पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि कि राकेश गूगल उर्फ वालिया, ईश्वर उर्फ गोलू तिवारी एवं सुदेश उर्फ सुदेश्वर नायक प्रतिदिन अनाप शनाप पैसा खर्च कर रहे है। संदेहियों को तितुरडीह देशी शराब भट्टी के पास दुर्ग में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। संदेही राकेश गुगल उर्फ वालिया ने बताया कि घटना दिनांक वो अपने साथी ईश्वर उर्फ गोलू तिवारी एवं सुदेश उर्फ सुदेश्वर नायक के साथ मिलकर ममता किराना दुकान का शटर को सोहे के राड से तोड़कर अंदर प्रवेश किये और दुकान के दराज में रखे नगदी रकम 1,00,000 रूपये को चोरी किये थे। आरोपियों के कब्जें से दुकान का शटर तोड़ने के उपयोग में लाया गया एक लोहा राड तथा नगदी कम 28,000 रुपये जब्त किए गए हैं। इस कार्यवाही में थाना मोहन नगर के उप.निरी. दिनेश कुमार, प्र.आर.174 अशोक साहू, आर अलाउद्दीन, मनीष अग्निहोत्री एवं थाना की पेट्रोलिंग टीम की विशेष भूमिका रही।