रायपुर (छत्तीसगढ़)। जनता कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी की जाति पर विवाद खड़ा हो गया है। इसके चलते अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया है। राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है जब जोगी परिवार मरवाही चुनाव से बाहर हो गया है। छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
दरअसल, राज्य स्तरीय जांच कमेटी ने अमित जोगी को कंवर जाति का नहीं माना। जाति प्रमाण पत्र रद्द किए जाने के बाद चुनाव अधिकारी ने नामांकन भी रद्द किया। अमित ने इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय भी मांगा, लेकिन चुनाव अधिकारी नहीं माने। 31 अक्तूबर 2013 को अमित जोगी को कंवर जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया था।
नामांकन रद्द होने से आहत अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा है कि कातिल ही मुंसिफ है, फैसला क्या देगा। जोगी ने ट्वीट कर कहा, कल रातों रात उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति ने मेरा प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। इसकी खबर मुझे छोड़ बाकी सबको थी! मैंने उसे पढ़ने के लिए समय मांगा, वो भी नहीं दिया! कातिल ही मुनसिफ है, क्या मेरे हक में फैसला देगा।