हरियाणा: लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए कई लोगों की मदद की। उन्होंने किसी को घर पहुँचाया, तो किसी का-का इलाज़ करवाया। लेकिन उनकी मदद का सिलसिला यहीं नहीं रुका। अब एक बार फिर वह मसीहा बनकर सामने आए जहाँ उन्होंने बच्चों की ऑनलाइन की पढ़ाई के लिए हरियाणा के गाँव में मोबाइल टॉवर लगावाए।
दरअसल, पंचकुला जिले के मोरनी गाँव में बच्चों को ऑनालाइन क्लासेस में नेटवर्क की दिकक्त हो रही थी। जिसको लेकर स्टूडेंट को मोबाइल सिग्नल के लिए पेड़ों पर चढ़ना पड़ रहा था। गाँव के कुछ लोगों ने ट्विटर के जरिए सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। तो सोनू ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर गाँव में टॉवर लगवा दिया।
जब गाँव में मोबाइल टावर लगा तो बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे और नाचने लगे। वीडियो कॉल के जरिए सोनू सूद को बच्चों को बधाई दी मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। एक्टर ने छात्रों से कहा कि आप आगे चलकर एक अच्छे इंसान बनें और माता-पिता का नाम रोशन करें।