सैन फ्रांसिस्को: अमेजन के करीब 20 हज़ार कार्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। यह डाटा मार्च से सितंबर तक का है। कंपनी ने कोरोना संक्रमितों का डाटा जारी करते हुए कहा कि यूएस के सभी वेयरहाउस में काम कर रहे 19, 816 फ्रंट लाइन कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने महामारी के बीच अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों को लेकर वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों की आलोचना के बावजूद डाटा साझा करने की महत्पूर्णता को नजरअंदाज कर दिया था।
गुरुवार को अमेजन ने सभी वेयरहाउस और होल फूड मार्केट में काम कर रहे 13 लाख 70 हज़ार फ्रंट लाइन कर्मचारियों की जांच के बाद विश्लेषणात्मक डाटा जारी किया। यह रिपोर्ट 1 मार्च से 19 सितंबर तक कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट पर आधारित है।
अमेजन ने कहा कि अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कंपनी प्रतिदिन टेस्टिंग कर रही है और नवंबर से एक दिन में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर 50, 000 तक करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए अमेजन अन्य सुरक्षा उपायों के अलावा करोड़ों डॉलर टेस्टिंग पर ख़र्च कर रहा है।