GST करदाताओं को राहत: अगस्त के मुकाबले राजस्व में इजाफा.

नई द‍िल्ली। वित्त मंत्रालय ने आज गुरुवार को माल एवं सेवा कर संग्रह के आंकड़े जारी किए, जिसके अनुसार सितंबर में जीएसटी संग्रह में सुधार देखने को मिला। सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 95, 480 करोड़ रुपये रहा। जबकि इससे पहले अगस्त में इसमें एक फीसदी की कमी आई थी और यह 86, 449 करोड़ रुपये रहा था। यानी सितंबर में यह 9031 करोड़ ज़्यादा रहा है। जुलाई में यह आंकड़ा 87, 422 करोड़ रुपये था। जीएसटी संग्रह जून के 90, 917 करोड़ रुपये था।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सीजीएसटी वसूली 17, 741 करोड़ रुपये रही, जो अगस्त में 15906 करोड़ रुपये थी। वहीं एसजीएसटी वसूली अगस्त के 21, 064 करोड़ रुपये के मुकाबले सितंबर में 23, 131 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान आईजीएसटी 47, 484 करोड़ रुपये रहा।

इससे पहले चालू वित्त वर्ष के दौरान जीएसटी से प्राप्त राजस्व अप्रैल में 32, 172 करोड़ रुपये, मई में 62, 151 करोड़ रुपये, जून में 90, 917 करोड़ रुपये, जुलाई में 87, 422 करोड़ रुपये और अगस्त में 86, 449 करोड़ रुपये रहा था। सरकार ने नियमित निपटान के रूप में एकीकृत जीएसटी से केंद्रीय जीएसटी को 21, 260 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी को 16, 997 करोड़ रुपये दिये। नियमित निपटान के बाद सितंबर 2020 महीने में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के लिये 39, 001 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के लिये 40, 128 करोड़ रुपये रहा।

You cannot copy content of this page