डिजिटल भारत: महिला ने 3 महीने में किए 350 कोर्स.

केरल की रहने वाली आरती रघुनाथन ने तो कमाल ही कर दिया। उन्होंने इसी दौरान 350 कोर्स किए। एमईएस कॉले में एमएससी बायोकेमेस्ट्री सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं आरती। उन्होंने पिछले 3 महीने में 350 ऑनलाइन कोर्स किए, आरती कोच्चि के एलमकारा कि रहने वाली हैं। आरती ने बताया कि उनके कॉलेज की फैकल्टी ने उन्हें ऑनलाइन कोर्स की दुनिया से रूबरू करवा था। उसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ढेर सारे कोर्स किए। क्लास ट्यूटर की मदद से उन्होंने कुछ ही हफ्तों में कई कोर्स ख़त्म कर लिए आरती ने बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी से भी कोर्स किए हैं। इसमें जॉन हॉकिंस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बॉल्डर, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क और कोपनहेगन यूनिवर्सिटी शामिल हैं। तो देखा, लॉकडाउन का सही फायदा तो आरती ने उठाया है।