दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में जारी सट्टा के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा एक बार फिर से कार्रवाई प्रारंभ की गई है। गुरुवार को कई गई कार्रवाई के दौरान तीन सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़े है। आरोपियों से 3100 रुपए नगदी और 13 लाख रुपए से अधिक की सट्टा पट्टी जब्त की गई है।
पुलिस द्वारा दी गई दबिश में सट्टे के सबसे बड़े कारोबार का खुलासा पोलसाय पारा से हुआ है। यहां सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में दी गई दबिश में सटोरिए शाहनवाज उर्फ बाबू के कब्जें से 1800 रुपए नगदी और 13 लाख रुपए की लिखी गई सट्टा पट्टी बरामद की गई है। वहीं रायपुर नाका से सट्टा का कारोबार करने के आरोप में प्रतिशत दीप (26 वर्ष) के कब्जें से 850 रुपए नगद और 2 सट्टा पट्टी तथा आपापुरा से पवन ढीमर (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पवन के कब्जें से 500 रुपए नगद व 2 सट्टा पट्टी जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।